डायबिटीज एक ऐसी बीमारी है जिसके लिए आपको जिंदगी भर हेल्थ की केयर करना होता है। इसकी वजह ये है कि इस बीमारी में आपका समय पर खाना, समय पर सोना और सही मात्रा में खाना बहुत जरूरी है। अगर आप इनमें थोड़ी भी चूक करते हैं तो आपको कई तरह के नुकसान झेलने पड़ सकते हैं। इस बीमारी में मीठा बिल्कुल भी नहीं खाना होता है। लेकिन होली के अवसर पर मिठाई खाने में आई ही होगी। लिहाजा मिठाई को देखकर डायबिटीज के मरीजों को अलर्ट रहने की जरूरत है। हम आपको कुछ आसान टिप्स दे रहे हैं। जिससे मिठाई खाने के बाद भी ब्लड शुगर कंट्रोल कर सकते हैं।