होली सिर्फ रंगों का नहीं, मस्ती, प्यार और नई शुरुआत का त्योहार है। इस दिन दोस्त और परिवार एक-दूसरे को रंग लगाकर सभी शिकवे-शिकायतें भुला देते हैं। लेकिन मजे के बीच रासायनिक रंगों से स्किन डैमेज और एलर्जी का खतरा भी बढ़ जाता है। क्या आपको पता है कि बाजार में मिलने वाले ज्यादातर रंगों में हार्श केमिकल और सिंथेटिक डाई होती है, जो त्वचा को रूखा बना सकती है, जलन पैदा कर सकती है और मुंहासों की वजह बन सकती है? इसलिए, होली के जश्न से पहले सही स्किन केयर रूटीन अपनाना बेहद जरूरी है।