Holi 2024 Tips: होली के मस्ती में भांग खाने का भी खूब चलन है। कुछ लोग ठंडाई में भांग डालकर खाते हैं, तो कुछ लोग गुजिया में डाल कर खा लेते हैं। मस्ती मजाक में थोड़ा बहुत भांग खाना चल जाता है, लेकिन अगर कोई जरूरत से ज्यादा खा ले तो ये सेहत के लिए बेहद खतरनाक साबित हो सकता है। अगर गलती से कहीं आपने भांग पीने के बाद कुछ मीठा खा लिया तो फिर यह और तेजी से चढ़ता है। इसका नशा एक-दो दिन तक बना रहता है। वहीं होली के मौके पर बहुत से शराब का सेवन भी कर लेते हैं। लिहाजा इसके नशे को घरेलू उपाय से उतार सकते हैं।