गुड़ को भारतीय रसोई में हमेशा से ही सेहत का खजाना माना गया है। सर्दियों में इसका खूब इस्तेमाल होता है—कभी चाय में, कभी तिल-गुड़ की मिठाइयों में, तो कभी सादी थाली में स्वाद बढ़ाने के लिए। पर जैसे ही गर्मी का मौसम आता है, लोग गुड़ से दूरी बना लेते हैं, ये सोचकर कि इसकी तासीर गर्म होती है। लेकिन क्या वाकई गर्मियों में गुड़ खाना नुकसानदेह होता है? असल में, गुड़ को अगर सही मात्रा और सही समय पर खाया जाए, तो ये गर्मियों में भी कई फायदे पहुंचा सकता है।