किडनी हमारे शरीर की सफाई करने वाली मशीन है। ये खून को छानकर उसमें मौजूद गंदगी (टॉक्सिन्स) को बाहर निकालती है, जिससे शरीर सही तरीके से काम करता है। अगर किडनी खराब हो जाए, तो शरीर में जहरीले तत्व जमा होने लगते हैं, जिससे गंभीर बीमारियां हो सकती हैं। अक्सर लोग हाई बीपी और डायबिटीज को किडनी खराब होने की वजह मानते हैं, लेकिन कुछ गलत आदतें भी इसे नुकसान पहुंचा सकती हैं। ज्यादा नमक और दर्द की दवाओं का सेवन, जरूरत से ज्यादा कैफीन या शराब पीना, और शरीर में होने वाले संक्रमण को नजरअंदाज करना, किडनी पर बुरा असर डाल सकता है।