Get App

Kidney Damage: इन 6 गलतियों से बचें, वरना किडनी डैमेज होकर बना सकती है गंभीर समस्या

Kidney Damage: किडनी शरीर का अहम हिस्सा है, जो टॉक्सिन्स को बाहर निकालने में मदद करती है। लेकिन रोजमर्रा की कुछ आदतें इसे नुकसान पहुंचा सकती हैं। ज्यादा नमक, पेनकिलर, कैफीन, एल्कोहल और अधिक प्रोटीन का सेवन, साथ ही संक्रमण को नजरअंदाज करना, किडनी डैमेज के खतरे को बढ़ा सकता है

MoneyControl Newsअपडेटेड Mar 15, 2025 पर 4:11 PM
Kidney Damage: इन 6 गलतियों से बचें, वरना किडनी डैमेज होकर बना सकती है गंभीर समस्या
Kidney Damage: अधिक मात्रा में नमक का सेवन करने से किडनी पर अनावश्यक दबाव पड़ता है।

किडनी हमारे शरीर की सफाई करने वाली मशीन है। ये खून को छानकर उसमें मौजूद गंदगी (टॉक्सिन्स) को बाहर निकालती है, जिससे शरीर सही तरीके से काम करता है। अगर किडनी खराब हो जाए, तो शरीर में जहरीले तत्व जमा होने लगते हैं, जिससे गंभीर बीमारियां हो सकती हैं। अक्सर लोग हाई बीपी और डायबिटीज को किडनी खराब होने की वजह मानते हैं, लेकिन कुछ गलत आदतें भी इसे नुकसान पहुंचा सकती हैं। ज्यादा नमक और दर्द की दवाओं का सेवन, जरूरत से ज्यादा कैफीन या शराब पीना, और शरीर में होने वाले संक्रमण को नजरअंदाज करना, किडनी पर बुरा असर डाल सकता है।

अगर आप चाहते हैं कि आपकी किडनी लंबे समय तक सही काम करे, तो अपनी गलत आदतों को बदलें और सेहतमंद लाइफस्टाइल अपनाएं। वरना, जब किडनी खराब होती है, तो इलाज भी मुश्किल और महंगा हो जाता है!

  • ज्यादा नमक खाना
  • अधिक मात्रा में नमक का सेवन करने से किडनी पर अनावश्यक दबाव पड़ता है। पैकेट वाले फूड और टेबल सॉल्ट में मौजूद अधिक सोडियम किडनी के लिए नुकसानदेह होता है। जब किडनी इसे सही तरीके से फिल्टर नहीं कर पाती, तो इसके खराब होने का जोखिम बढ़ जाता है।

    सब समाचार

    + और भी पढ़ें