डायबिटीज के मरीजों को खानपान में खास ध्यान देने की जरूरत रहती है। थोड़ी सी लापरवाही से ब्लड में शुगल लेवल हाई हो सकता है। ऐसे में डाइट में उन्हीं चीजों को शामिल करना चाहिए। जिससे ब्लड शुगर लेवल कंट्रोल रहे। अगर फलों की बात करें तो कुछ फल ऐसे हैं, जो डायबिटीज के मरीजों के लिए किसी चमत्कार से कम नहीं हैं। ऐसे ही कीवी डायबिटीज के मरीजों के लिए बेहद फायदेमंद माना गया है। कीवी में विटामिन C काफी मात्रा में पाई जाती है। यह अन्य बीमारियों के लिए भी फायदेमंद माना गया है।