वजन कम करना आजकल लाखों लोगों की प्राथमिकता बन चुका है, लेकिन इसके लिए अपनाए जाने वाले तरीके हमेशा आसान नहीं होते। कोई सख्त डाइटिंग करता है, कोई घंटों जिम में पसीना बहाता है, तो कोई महंगे सप्लीमेंट्स पर पैसे खर्च करता है। बावजूद इसके, नतीजे अक्सर उम्मीद के मुताबिक नहीं मिलते। कई बार कठोर डाइट और एक्सरसाइज शरीर को थका देते हैं और लंबे समय तक इन्हें अपनाना भी मुश्किल हो जाता है। ऐसे में अगर कोई ऐसा तरीका हो जो न तो ज्यादा मेहनत मांगता हो और न ही ज्यादा खर्च, तो क्या बात होगी! अच्छी खबर ये है कि इसका हल आपके किचन में ही मौजूद है।