देश के कई इलाकों में ठंड पड़ने लगी है। मौसम पूरी तरह से बदल चुका है। इन दिनों सेहत का कुछ ज्यादा ध्यान देना पड़ता है। ठंड के मौसम में खानपान पर ज्यादा देना चाहिए। इस समय कई ऐसी चीजें हैं। जिनका सेवन कर सकते हैं। ऐसे ही ठंड के समय में मेथी खाना सेहत के लिए किसी दवा से कम नहीं है। मेथी के पत्ते और दाने दोनों फायदेमंद माने गए हैं। दरअसल, मेथी की तासीर गर्म होती है जो शरीर को अंदर से गर्म रखती है। इसके साथ ही, मेथी में एंटीऑक्सीडेंट्स भी होते हैं जो इम्यूनिटी को मजबूत बनाते हैं। मेथी दाने में विटामिन A, C, E भरपूर मात्रा में पाया जाता है।