Get App

Methi Benefits: ठंड में मेथी से सेहत रहेगी चकाचक, बालों और चेहरे में आएगी चमक, मिलेंगे ढेरों फायदे

Fenugreek Benefits: भारतीय रसोई में रखे कई मसाले और सब्जियां औषधि के तौर पर उपयोग किए जाते हैं। सर्दियों के मौसम में बीमारी से बचने के लिए रसोई की कई खाद्य सामग्रियां रामबाण हैं। इन्हीं में मेथी दाना भी शामिल है। यह सेहत के लिए बेहद फायदेमंद मानी गई है। इसके पत्ते भी किसी दवा से कम नहीं हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 23, 2024 पर 2:04 PM
Methi Benefits: ठंड में मेथी से सेहत रहेगी चकाचक, बालों और चेहरे में आएगी चमक, मिलेंगे ढेरों फायदे
Fenugreek Benefits: सर्दियों में मेथी खाने से स्वास्थ्य लाभ कई गुना बढ़ जाता

देश के कई इलाकों में ठंड पड़ने लगी है। मौसम पूरी तरह से बदल चुका है। इन दिनों सेहत का कुछ ज्यादा ध्यान देना पड़ता है। ठंड के मौसम में खानपान पर ज्यादा देना चाहिए। इस समय कई ऐसी चीजें हैं। जिनका सेवन कर सकते हैं। ऐसे ही ठंड के समय में मेथी खाना सेहत के लिए किसी दवा से कम नहीं है। मेथी के पत्ते और दाने दोनों फायदेमंद माने गए हैं। दरअसल, मेथी की तासीर गर्म होती है जो शरीर को अंदर से गर्म रखती है। इसके साथ ही, मेथी में एंटीऑक्सीडेंट्स भी होते हैं जो इम्यूनिटी को मजबूत बनाते हैं। मेथी दाने में विटामिन A, C, E भरपूर मात्रा में पाया जाता है।

दरअसल, सर्दियों के मौसम में अक्सर लोगों को ठंड, खांसी-ज़ुकाम जैसी समस्याएं होने लगती हैं। इसके साथ ही सर्दियों का मौसम आते ही हमारी त्वचा और बाल फीके और बेजान होने लगते हैं। ऐसे में इस मौसम में रोजाना मेथी दाना खाने से इन समस्याओं से छुटकारा मिल सकता है।

मेथी के सेवन से आयरन की कमी होगी पूरी

मेथी दाना शरीर में खून की कमी को दूर करता है। इसमें मौजूद आयरन खून बढ़ाने में मददगार है। जिन महिलाओं में गर्भावस्था और स्तनपान के दौरान आयरन की कमी होती है, उनके लिए मेथी के बीज काफी फायदेमंद साबित हो सकते हैं। मेथी के बीज में एंटी इंफ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं, जो पीरियड्स में होने वाले दर्द को कम करने में मदद करता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें