Get App

Migraine: लाखों की दवाईयां खाने के बाद भी नहीं मिल रहा माइग्रेन से राहत, अपनाएं ये घरेलू उपाय, तुरंत मिलेगा आराम

Home Remedies For Migraine: भागदौड़ भरी जीवनशैली, तनाव और खराब दिनचर्या के चलते सिरदर्द और माइग्रेन की समस्या बढ़ रही है। लगातार स्क्रीन का उपयोग, नींद की कमी और असंतुलित आहार दर्द को गंभीर बना सकते हैं। आयुर्वेद में इससे राहत पाने के लिए सिर की मालिश, पैरों की मालिश और हर्बल चाय जैसे प्राकृतिक उपाय सुझाए गए हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Mar 06, 2025 पर 2:28 PM
Migraine: लाखों की दवाईयां खाने के बाद भी नहीं मिल रहा माइग्रेन से राहत, अपनाएं ये घरेलू उपाय, तुरंत मिलेगा आराम
Home Remedies For Migraine: नारियल तेल से सिर की मसाज से माइग्रेन में राहत मिलती है

भागदौड़ भरी जिंदगी, तनाव और गलत दिनचर्या ने सेहत पर बुरा असर डाला है। खासतौर पर सिरदर्द और माइग्रेन जैसी समस्याएं आम हो गई हैं। लगातार स्क्रीन पर काम करना, नींद की कमी और असंतुलित खान-पान माइग्रेन के दर्द को और बढ़ा सकते हैं। ये दर्द इतना गंभीर हो सकता है कि काम पर ध्यान लगाना और आराम करना मुश्किल हो जाता है। लोग दर्द से राहत पाने के लिए दवाओं का सहारा लेते हैं, लेकिन ये सिर्फ अस्थायी समाधान है। आयुर्वेद में सिरदर्द और माइग्रेन के लिए कुछ प्रभावी और प्राकृतिक उपाय बताए गए हैं, जो बिना किसी साइड इफेक्ट के स्थायी राहत प्रदान कर सकते हैं।

इनमें सिर की मसाज, नस्य चिकित्सा, ब्राह्मी-अश्वगंधा का सेवन, पैरों की मालिश और हर्बल चाय जैसे उपचार शामिल हैं। इन आयुर्वेदिक उपायों को अपनाकर माइग्रेन और सिरदर्द से छुटकारा पाया जा सकता है और जीवन को स्वस्थ बनाया जा सकता है।

सिर की मसाज

लंबे समय तक मोबाइल, लैपटॉप या टीवी स्क्रीन पर देखने से सिरदर्द की समस्या बढ़ सकती है। ऐसे में सिर की मालिश करना फायदेमंद साबित होता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें