आजकल लोग अपनी पेट से जुड़ी हेल्थ को लेकर जागरूक होते जा रहे हैं। सबने प्रोबायोटिक दही, ड्रिंक या कैप्सूल के बारे में तो खूब सुना होगा, लेकिन क्या आप जानते हैं कि उन अच्छे बैक्टीरिया को भी ताकतवर बनाए रखने के लिए उन्हें भी खाना चाहिए? यही काम करते हैं प्रीबायोटिक! प्रीबायोटिक असल में ऐसे प्राकृतिक फाइबर होते हैं जो हमारे शरीर में पचते नहीं हैं बल्कि सीधे आंतों में जाकर अच्छे बैक्टीरिया को खाना देते हैं, ताकि वे बढ़ें और हमारा पेट हेल्दी बना रहे।