आपने शायद देखा होगा कि कुछ लोग धूप में बाहर निकलते ही उनके चेहरे पर लालिमा आ जाती है। कभी-कभी यह लाल धब्बे जैसे भी नजर आते हैं। ज्यादातर लोग इसे सनबर्न या विटामिन डी की कमी समझकर नजरअंदाज कर देते हैं। हालांकि ये कारण हमेशा चेहरे की लालिमा का मुख्य कारण नहीं होते। एक्सपर्ट्स के अनुसार अगर यह समस्या बार-बार हो रही है और व्यक्ति के चेहरे पर लंबे समय तक लालिमा बनी रहती है तो यह रोजेशिया (स्किन इन्फ्लेमेशन) की वजह से भी हो सकता है।