Get App

Skin Disease: चर्म रोग कितना भी भयंकर और पुराना हो, यह जंगली पौधा जड़ से कर देगा खत्म

Skin Disease Treatment: झारखंड के जंगलों में मिलने वाला बेलवा पौधा आदिवासी समुदाय के लिए खास है। इसकी पत्तियां नवजात शिशुओं पर रगड़ी जाती हैं, जिससे चर्म रोग और खुजली से बचाव होता है। वैज्ञानिक शोध में इसके एंटीबैक्टीरियल और एंटीफंगल गुण मिले हैं, जिससे यह एक प्राकृतिक दवा बन सकता है और कई लोगों को लाभ पहुंचा सकता है

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 13, 2025 पर 2:01 PM
Skin Disease: चर्म रोग कितना भी भयंकर और पुराना हो, यह जंगली पौधा जड़ से कर देगा खत्म
Skin Disease Treatment: बेलवा पौधा चर्म रोग के इलाज में उपयोगी

झारखंड के घने जंगलों में पाया जाने वाला बेलवा पौधा आदिवासी समुदाय के लिए बहुत खास है। यह पौधा पीढ़ियों से उनकी परंपरा का हिस्सा रहा है और इसे त्वचा संबंधी बीमारियों से बचाव के लिए इस्तेमाल किया जाता है। खासकर छठी के दिन नवजात शिशुओं के शरीर पर इसकी पत्तियां रगड़ने की परंपरा है। आदिवासियों का मानना है कि ऐसा करने से बच्चे को चर्म रोग, दाद, खुजली या किसी भी त्वचा संक्रमण से बचाव मिलता है। अब वैज्ञानिक भी इस पौधे के गुणों पर शोध कर रहे हैं।

बिरसा एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी के विशेषज्ञों के अनुसार, बेलवा में एंटीबैक्टीरियल और एंटीफंगल गुण होते हैं, जो त्वचा के लिए फायदेमंद हो सकते हैं। अगर इस पर और रिसर्च की जाए, तो यह एक प्राकृतिक दवा के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है, जिससे कई लोगों को फायदा होगा।

शोध में मिले एंटीबैक्टीरियल गुण

बिरसा एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी के कृषि विशेषज्ञ प्रशांत ने लोकल 18 से बात करते हुए बताया कि, बेलवा पर वैज्ञानिक अध्ययन किया जा रहा है। शुरुआती शोध में पाया गया कि इस पौधे में एंटीबैक्टीरियल, एंटीफंगल और एंटी इंफ्लेमेटरी गुण मौजूद हैं। इन गुणों की वजह से यह त्वचा को संक्रमण से बचाने में मददगार हो सकता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें