Get App

Cancer: कैंसर रोकने में मददगार हैं इस फल के पत्ते! जानें कैसे करता है काम

Cancer: कैंसर दुनिया में तेजी से बढ़ती स्वास्थ्य चुनौती है। डब्ल्यूएचओ के अनुसार, 2018 में लगभग 96 लाख लोगों की मौत इससे हुई, यानी हर छह में से एक मौत। कीमोथेरेपी, रेडिएशन और इम्यूनोथेरेपी जैसे इलाज मौजूद हैं, लेकिन इनके गंभीर दुष्प्रभाव भी हैं। बदलती जीवनशैली और जागरूकता की कमी इसे और खतरनाक बना रही है

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 18, 2025 पर 12:48 PM
Cancer: कैंसर रोकने में मददगार हैं इस फल के पत्ते! जानें कैसे करता है काम
Cancer: सौरसॉप में टैनिन्स, फ्लेवोनॉयड्स, फाइटोस्टेरॉल्स और एंटीऑक्सीडेंट्स जैसे यौगिक पाए जाते हैं।

कैंसर आज की तेज़ रफ्तार जिंदगी में सबसे बड़ी स्वास्थ्य चुनौतियों में से एक बन गया है। बदलती लाइफस्टाइल, असंतुलित खानपान, तनाव और प्रदूषण जैसे कारक इस बीमारी के जोखिम को और बढ़ा रहे हैं। डब्ल्यूएचओ की रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2018 में करीब 96 लाख लोगों की मौत कैंसर से हुई, यानी दुनिया में हर छह में से एक मौत इसी कारण हुई। आधुनिक इलाज जैसे कीमोथेरेपी, रेडिएशन और इम्यूनोथेरेपी उपलब्ध हैं, लेकिन इनके दुष्प्रभाव भी गहरे होते हैं — थकान, बाल झड़ना, संक्रमण का खतरा और याददाश्त की कमजोरी जैसी परेशानियां अक्सर मरीजों को झेलनी पड़ती हैं। ऐसे में लोग न केवल इलाज बल्कि बेहतर जीवनशैली और प्राकृतिक विकल्पों की ओर भी रुख कर रहे हैं।

स्वस्थ आहार, नियमित व्यायाम, धूम्रपान व शराब से दूरी और तनाव नियंत्रण जैसे उपाय कैंसर के खतरे को कम करने में मदद कर सकते हैं। जागरूकता और समय पर जांच से इस बीमारी से बचाव संभव है।

सौरसॉप की पत्तियों में एंटी-कैंसर गुण

हाल ही के शोध में पता चला कि सौरसॉप (ग्रेविओला) की पत्तियों में ऐसे तत्व पाए जाते हैं जो गर्भाशय ग्रीवा (सर्वाइकल) कैंसर की कोशिकाओं को खत्म करने में मदद कर सकते हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें