आमतौर पर हर किसी को मीठा खाना पसंद रहता है, लेकिन ज्यादा मीठा खाना सेहत के लिए बेहद हानिकारक है। वैसे हमारे खानपान में सुबह की चीनी या कॉफी से लेकर दही तक चीनी शामिल रहती है। इससे कई बीमारियों के शिकार हो सकते हैं। नमक हो या चीनी दोनों की ही ज्यादा मात्रा सेहत की बैंड बजा देती है। यह कई गंभीर बीमारियों को दावत देती है। कुछ लोगों को मीठा खाना बेहद पसंद होता है। यहां तक कि खाने के बाद अगर वह मीठा न खाएं तो उनका मन नहीं भरता। लेकिन अगर आपको भी ज्यादा मीठा खाने के आदत है तो समय रहते सावधान हो जाइए।