क्या कोई ऐसी दवा हो सकती है,जिसे लेने के बाद खाने-पीने की जरूरत ना पड़े। ऐसी कोई दवा नहीं है। लेकिन CSIR की संस्था IITR ने ऐसा टैबलेट बनाया है जो आपदा की स्थिति में संजीवनी साबित हो सकता है। लखनऊ की इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टाक्सिकोलॉजी रिसर्च CSIR IITR ने देश का पहला पोषण आहार टैबलेट बनाया है। इस दवा की एक खुराक लेने पर एक घंटे तक भोजन की जरूरत नहीं पड़ेगी। ये न्यूट्रिशियश फूड इन टैबलेट पौष्टिक आहार की जरूरतों को पूरा करेगा । ये टेबलेट प्राकृतिक आपदा में फंसे लोग और सेना के लोगों के लिए किसी संजीवनी से कम नहीं है। खास बात ये है कि ये टेबलेट पूरी तरह से सुरक्षित और 100 फीसदी वेजिटेरियन है।
