Get App

Teeth Whitening Tips: दांतों को चमकाने के लिए नहीं करनी पड़ेगी महंगी सफाई, घर पर ही अपनाएं ये तरीके

Teeth Whitening Tips: खूबसूरत और सफेद दांत आत्मविश्वास बढ़ाते हैं, लेकिन गलत ब्रशिंग, चाय-कॉफी और खान-पान की लापरवाही से दांत पीले पड़ सकते हैं। नारियल तेल, सरसों का तेल-सेंधा नमक, नींबू-बेकिंग सोडा और नीम की दातुन से दांतों की चमक लौट सकती है। लगातार पीले दांत पाचन समस्याओं या कैल्शियम की कमी का संकेत हो सकते हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Mar 16, 2025 पर 9:41 AM
Teeth Whitening Tips: दांतों को चमकाने के लिए नहीं करनी पड़ेगी महंगी सफाई, घर पर ही अपनाएं ये तरीके
Teeth Whitening Tips: पीले दांत को सफेदी प्रदान करेंये ये घरेलू उपाय।

खूबसूरत, सफेद और चमकदार दांत किसी भी चेहरे की रौनक बढ़ा देते हैं। लेकिन अगर दांत पीले पड़ जाएं, तो हंसने में भी झिझक महसूस होने लगती है। गलत ब्रशिंग, ज्यादा चाय-कॉफी पीना और खान-पान में लापरवाही से दांतों की सफेदी धीरे-धीरे खत्म हो जाती है। अगर समय रहते इस पर ध्यान न दिया जाए, तो ओरल हेल्थ पर भी बुरा असर पड़ सकता है। लेकिन घबराने की जरूरत नहीं। महंगे डेंटल ट्रीटमेंट्स पर हजारों खर्च करने की बजाय कुछ आसान और असरदार घरेलू उपाय अपनाकर आप अपने दांतों की चमक वापस पा सकते हैं।

नारियल तेल से मालिश, नींबू और बेकिंग सोडा, सरसों के तेल में सेंधा नमक मिलाकर ब्रश करना या फिर नीम की दातुन का इस्तेमाल—ये सब आपके दांतों को मोती जैसा सफेद बना सकते हैं।

1. नारियल तेल

नारियल का तेल सिर्फ त्वचा के लिए ही नहीं, बल्कि दांतों की सफेदी के लिए भी फायदेमंद है। रोजाना नारियल तेल से मसूड़ों और दांतों की मसाज करने से दांतों का पीलापन दूर होने लगता है। ये तेल बैक्टीरिया को खत्म करता है और दांतों को सड़ने से बचाने में भी मदद करता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें