आज की भागदौड़ भरी लाइफस्टाइल में थायराइड की समस्या तेजी से बढ़ रही है। खराब खानपान, अनियमित दिनचर्या, तनाव और नींद की कमी इसके मुख्य कारणों में शामिल हैं। थायराइड एक तितली के आकार की छोटी सी ग्रंथि होती है जो गले में स्थित रहती है और T3 तथा T4 जैसे जरूरी हार्मोन बनाती है। ये हार्मोन शरीर के मेटाबॉलिज्म को नियंत्रित करते हैं। जब हमारी जीवनशैली असंतुलित हो जाती है तो ये ग्रंथि सही तरीके से काम नहीं कर पाती, जिससे हार्मोन का स्तर कम या ज्यादा होने लगता है। इसके चलते वजन बढ़ना, कमजोरी, कब्ज या चेहरे पर सूजन जैसे कई लक्षण दिखाई देने लगते हैं, खासकर सुबह के वक्त।