Wearing Socks While Sleeping: सर्दियों में मोजे पहनकर सोना फायदेमंद है या नुकसानदायक, यहां जानें पूरी डिटेल

Wearing Socks In Winter: सर्दियों में मोजे पहनकर सोना ठंड से बचाने और अच्छी नींद के लिए मददगार है। हालांकि, इसका सही उपयोग जरूरी है। साफ, हल्के और आरामदायक मोजे पहनने से ठंड में राहत मिलती है और त्वचा को नुकसान से बचाया जा सकता है। गलत मोजे परेशानी बढ़ा सकते हैं, इसलिए सही विकल्प चुनें

अपडेटेड Dec 21, 2024 पर 6:27 PM
Story continues below Advertisement
Wearing Socks In Winter: टाइट मोजे पहनने से बचें, वरना बढ़ेगी मुश्किल।

सर्दियों में ठंड से बचने के लिए मोजे पहनकर सोना एक आम आदत है, लेकिन क्या यह सही है? मोजे पहनने के फायदे और नुकसान दोनों हैं। सबसे पहले, मोजे पहनने से शरीर का तापमान सही रहता है और ठंड से राहत मिलती है। पैरों में रक्त संचार बेहतर होता है, जिससे हाथ-पैर जल्दी गर्म हो जाते हैं और आप आराम से सो पाते हैं।अगर आपको रात में पैर ठंडे या सूखने की समस्या होती है, तो मोजे पहनना काफी फायदेमंद हो सकता है। लेकिन, ध्यान रखें कि मोजे पहनकर सोने के कुछ नुकसान भी हो सकते हैं। अगर मोजे बहुत टाइट या गंदे हों तो पसीना जमा हो सकता है, जो खुजली, स्किन रैशेज या फंगल इंफेक्शन का कारण बन सकता है।

तो, अगर आप मोजे पहनकर सोने का मन बना रहे हैं, तो हल्के और सूती मोजे पहनें। टाइट मोजों से बचें और पैरों को अच्छे से सुखाकर मोजे पहनें। इससे न केवल ठंड से राहत मिलेगी, बल्कि आपकी नींद भी बेहतर होगी।

मोजे पहनकर सोना के फायदे


ठंड के मौसम में सोने से पहले मोजे पहनने का ख्याल आते ही एक सवाल दिमाग में आता है – यह फायदेमंद है या नुकसानदायक? तो, इसका जवाब आपके मोजों की क्वालिटी, आपकी पसंद और पैरों की सेहत पर निर्भर करता है। जब आप ठंड में मोजे पहनकर सोते हैं, तो यह आपके शरीर को गर्माहट देता है। खासकर अगर आपके हाथ-पैर ठंडे रहते हैं या ब्लड सर्कुलेशन में दिक्कत है, तो मोजे पहनने से पैरों में गर्मी बनी रहती है। इससे न सिर्फ रक्त प्रवाह बेहतर होता है, बल्कि नींद भी गहरी आती है। दरअसल, मोजों की गर्मी शरीर की प्राकृतिक नींद लाने वाली प्रणाली यानी सर्कैडियन रिदम को सपोर्ट करती है।

टाइट मोजे पहनने से बचें

मोजे पहनने के कुछ नुकसान भी हो सकते हैं। अगर मोजे ज्यादा टाइट हैं, तो यह ब्लड सर्कुलेशन रोक सकते हैं। नतीजा? पैरों में जलन, दर्द या सुन्नपन महसूस हो सकता है। और अगर मोजे खराब क्वालिटी के हैं, तो पसीना जमा होने से फंगल इंफेक्शन का खतरा भी बढ़ सकता है।तो ध्यान रखें, मोजे ऊन या थर्मल वाले हों, जो गर्माहट बनाए रखें और आपकी त्वचा को सांस लेने दें। कॉटन के आरामदायक मोजे सबसे बढ़िया विकल्प हैं। गलत मोजे पहनने पर सर्दियों की रातों का सुकून "पैरों की परेशानी" में बदल सकता है। इसलिए, सही मोजे चुनें और सर्दियों को बिना झंझट के एंजॉय करें।

डॉक्टर्स दवाओं के नाम खराब तरीके से क्यों लिखते हैं? वजह जानकर उड़ जाएंगे होश

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Dec 21, 2024 6:27 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।