Get App

5G Service Inaugration: पीएम मोदी आज 5G सर्विस लॉन्च करेंगे, बदल जाएगी आज से इंटरनेट की दुनिया

5G Service Inaugration: PM मोदी भारतीय मोबाइल कांग्रेस (IMC) के छठे एडिशन का भी उद्घाटन करेंगे। IMC 2022 1 से 4 अक्टूबर तक "न्यू डिजिटल यूनिवर्स" की थीम के साथ आयोजित होने वाला है

Curated By: Shubham Sharmaअपडेटेड Oct 01, 2022 पर 12:39 AM
5G Service Inaugration: पीएम मोदी आज 5G सर्विस लॉन्च करेंगे, बदल जाएगी आज से इंटरनेट की दुनिया
नरेंद्र मोदी आज 1 अक्टूबर को देश में पहली बार 5G सर्विस का शुभारंभ करेंगे (FILE PIC)

5G Service Launch: एक नए तकनीकी युग की शुरुआत करते हुए, प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) 1 अक्टूबर को देश में पहली बार 5G सर्विस का शुभारंभ (5G Service Iaugration) करने जा रहे हैं। दिल्ली के प्रगति मैदान में सुबह 10 बजे एक कार्यक्रम में आधिकारिक तौर पर 5G सर्विस की शुरुआत की जाएगी।

5G तकनीक की मदद से बिना रुकावट कवरेज, हाई डेटा रेट और बेहद विश्वसनीय कम्यूनिकेशन मिलेगा। इससे एनर्जी एफिशिएंसी, स्पेक्ट्रम एफिशिएंसी और नेटवर्क एफिशिएंसी को बढ़ावा मिलेगा।

प्रधानमंत्री भारतीय मोबाइल कांग्रेस (IMC) के छठे एडिशन का भी उद्घाटन करेंगे। IMC 2022 1 से 4 अक्टूबर तक "न्यू डिजिटल यूनिवर्स" की थीम के साथ आयोजित होने वाला है।

यह प्रमुख विचारकों, आंत्रप्रन्योर, इनोवेटर्स और सरकारी अधिकारियों को एक साथ लाएगा। इस मौके पर डिजिटल टेक्नोलॉजी को तेजी से अपनाने और इसके प्रसार से उभरने वाले नए-नए मौकों पर चर्चा और प्रदर्शन करेगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें