75th Republic Day: पूरा देश 26 जनवरी 2024 को 75वां गणतंत्र दिवस मना रहा है। इस बार गणतंत्र दिवस समारोह के लिए मुख्य अतिथि फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों (Emmanuel Macron) हैं। भारत के दौरे पर आए फ्रांस के राष्ट्रपति ने भारतवासियों के लिए 26 जनवरी के गिफ्ट का ऐलान भी कर दिया है। उन्होंने कहा है कि 2030 तक फ्रांस में कम से कम 30000 छात्र पढ़ाई करेंगे। मैक्रों की ओर से यह घोषणा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर की गई।