Aaj Ka Mausam: इंडिया मेट्रोलॉजिकल डिपार्टमेंट (IMD) ने कहा है कि अगले पांच दिनों यानी 26 मई तक एक्टिव वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के कारण उत्तर पश्चिमी भारत के कई राज्यों में मूसलाधार बारिश (heavy Rainfall) होगी। इस दौरान राजस्थान, दक्षिण हरियाणा, दक्षिणी उत्तर प्रदेश और गंगीय पश्चिम बंगाल सहित भारत के कुछ अन्य हिस्से भीषण गर्मी (Heatwave) की चपेट में रहेंगे। मौसम पूर्वानुमान एजेंसी SASCOF का कहना है कि भारत की लगभग 19 फीसदी आबादी को इस साल मॉनसून के दौरान सामान्य से कम बारिश और लगभग 13 प्रतिशत आबादी को सामान्य से अधिक बारिश का सामना करना पड़ सकता है।