Delhi Acid Attack: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) में बुधवार को 17 साल की एक लड़की पर तेजाब फेंकने (Acid Attack) के तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में पता चला है कि आरोपियों ने तेजाब फ्लिपकार्ट (Flipkart) से ऑनलाइन खरीदा था। पश्चिमी दिल्ली के उत्तम नगर में बुधवार सुबह स्कूल जाने के लिए घर से निकली 17 वर्षीय लड़की पर बाइक सवार दो नकाबपोश व्यक्तियों ने तेजाब फेंक दिया। इसके बाद पीड़िता को गंभीर हालत में सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है। तेजाब हमले को लेकर लोगों में भारी आक्रोश है। लोग बैन के बावजूद मार्केट में तेजाब की उपलब्धता को लेकर भी सवाल खड़े कर रहे हैं।