Get App

Delhi Acid Attack: आरोपी ने Flipkart से खरीदा था एसिड, दोस्तों के साथ रची साजिश, ब्रेकअप के बाद छात्रा पर फेंका तेजाब

Delhi Acid Attack: दिल्ली के उत्तम नगर में बुधवार सुबह स्कूल जाने के लिए घर से निकली 17 वर्षीय लड़की पर बाइक सवार दो नकाबपोश युवकों ने तेजाब फेंक दिया

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 15, 2022 पर 11:17 AM
Delhi Acid Attack: आरोपी ने Flipkart से खरीदा था एसिड, दोस्तों के साथ रची साजिश, ब्रेकअप के बाद छात्रा पर फेंका तेजाब
Delhi Acid Attack: आरोपी और पीड़िता के बीच पहले दोस्ती थी। फिर बाद में दोनों के बीच मनमुटाव हो गया, जिसके कारण उस पर हमला कर दिया

Delhi Acid Attack: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) में बुधवार को 17 साल की एक लड़की पर तेजाब फेंकने (Acid Attack) के तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में पता चला है कि आरोपियों ने तेजाब फ्लिपकार्ट (Flipkart) से ऑनलाइन खरीदा था। पश्चिमी दिल्ली के उत्तम नगर में बुधवार सुबह स्कूल जाने के लिए घर से निकली 17 वर्षीय लड़की पर बाइक सवार दो नकाबपोश व्यक्तियों ने तेजाब फेंक दिया। इसके बाद पीड़िता को गंभीर हालत में सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है। तेजाब हमले को लेकर लोगों में भारी आक्रोश है। लोग बैन के बावजूद मार्केट में तेजाब की उपलब्धता को लेकर भी सवाल खड़े कर रहे हैं।

दिल्ली पुलिस ने बताया कि इस घटना के सिलसिले में तीनों आरोपियों जिसमें मुख्य आरोपी सचिन अरोड़ा और उसके दो दोस्तों हर्षित अग्रवाल (19) और विरेन्द्र सिंह (22) को गिरफ्तार किया गया है। स्पेशल पुलिस कमिश्नर (कानून-व्यवस्था) सागरप्रीत हुडा ने बताया कि हमले में इस्तेमान तेजाब को ऑनलाइन पोर्टल से खरीदा गया था। अरोड़ा ने इसके लिए भुगतान ई-वॉलेट से किया था।

ब्रेकअप के बाद छात्रा पर किया हमला

एक बयान में पुलिस ने तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर कहा कि यह पता चला है कि तेजाब ‘फ्लिपकार्ट’ से खरीदा गया। इस संबंध में ई-कॉमर्स पोर्टल की ओर से कोई जानकारी नहीं मिली है। हुडा ने बताया कि पूछताछ के दौरान पता चला कि अरोड़ा और पीड़िता के बीच सितंबर से दोस्ती थी। उन्होंने कहा कि दोनों में मनमुटाव हो गया, जिसके कारण अरोड़ा ने उस पर हमला कर दिया। उन्होंने बताया कि आरोपी और पीड़िता पड़ोसी हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें