Get App

Advance Tax की पहली किश्त जमा करने के लिए बचे हैं कुछ घंटे, आज 15 जून तक ही है मौका

क्या आपकी भी एडवांस टैक्स देने की देनदारी है। आज एडवांस टैक्स की पहली किश्त चुकाने का आखिरी दिन है। 15 जून 2022 तक एडवांस टैक्स की पहली किश्त जमा करने की अंतिम तारीख है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 15, 2022 पर 7:58 PM
Advance Tax की पहली किश्त जमा करने के लिए बचे हैं कुछ घंटे, आज 15 जून तक ही है मौका
15 जून 2022 तक एडवांस टैक्स की पहली किश्त जमा करनी होती है।

Advance Tax first installment: क्या आपकी भी एडवांस टैक्स देने की देनदारी है। अगर हां तो आपके लिए काम की खबर है। आज एडवांस टैक्स की पहली किश्त चुकाने का आखिरी दिन है। 15 जून 2022 तक एडवांस टैक्स की पहली किश्त जमा करनी होती है। टैक्स विभाग ने इसे लेकर ट्विटर पर भी जानकारी दी है। अगर आपने अब तक इसका पेमेंट नहीं किया है आपके पास कुछ घंटे का समय बचा है जिसमें एडवांस टैक्स जमा कर सकते हैं। अगर आपने एडवांस टैक्स (Advance Tax) की किश्त जमा नहीं की तो आपको पेनाल्टी देनी पड़ सकती है।

किसे चुकाना होता है Advance Tax

इनकम टैक्स ऐक्ट के सेक्शन 208 के तहत एडवांस टैक्स की देनदारी सैलरी क्लास, प्रोफेशनल्स, बिजनेसमैन, फ्रीलांसर आदि पर बनती है। जब टीडीएस (TDS) यानी टैक्स डिडक्टेड ऐट सोर्स या टीसीएस (TCS) यानी टैक्स कलेक्टेड ऐट सोर्स के बाद, विदेश से हुई इनकम के बाद कुल टैक्स देनदारी 10 हजार रुपए से ज्यादा होती है, तो आपको एडवांस टैक्स जमा करना होता है। ये हर तिमाही की तय तारीख को देनी होती है।

 

सब समाचार

+ और भी पढ़ें