Advance Tax first installment: क्या आपकी भी एडवांस टैक्स देने की देनदारी है। अगर हां तो आपके लिए काम की खबर है। आज एडवांस टैक्स की पहली किश्त चुकाने का आखिरी दिन है। 15 जून 2022 तक एडवांस टैक्स की पहली किश्त जमा करनी होती है। टैक्स विभाग ने इसे लेकर ट्विटर पर भी जानकारी दी है। अगर आपने अब तक इसका पेमेंट नहीं किया है आपके पास कुछ घंटे का समय बचा है जिसमें एडवांस टैक्स जमा कर सकते हैं। अगर आपने एडवांस टैक्स (Advance Tax) की किश्त जमा नहीं की तो आपको पेनाल्टी देनी पड़ सकती है।