Get App

Air India: अमेरिका से दिल्ली आ रहे एयर इंडिया फ्लाइट की स्वीडन में इमरजेंसी लैंडिंग, विमान में 300 यात्री थे सवार

DGCA के वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि बोइंग 777-300ER फ्लाइट के एक इंजन से तेल रिसाव होने लगा था। अधिकारी ने कहा कि तेल रिसाव के बाद इंजन को बंद कर दिया गया और बाद में फ्लाइट को सुरक्षित रूप से स्टॉकहोम में उतार लिया गया। फ्लाइट में 300 यात्री सवार थे। सभी सुरक्षित बताए जा रहे हैं

Curated By: Akhileshअपडेटेड Feb 22, 2023 पर 12:49 PM
Air India: अमेरिका से दिल्ली आ रहे एयर इंडिया फ्लाइट की स्वीडन में इमरजेंसी लैंडिंग, विमान में 300 यात्री थे सवार
फ्लाइट के इमरजेंसी लैंडिंग के दौरान बड़ी संख्या में दमकल गाड़ियों को एयरपोर्ट पर तैनात किया गया था

अमेरिका के नेवार्क से नई दिल्ली आ रही एयर इंडिया (Air India Newark-Delhi flight) की फ्लाइट के एक इंजन में तेल रिसाव की वजह से स्वीडन के स्टॉकहोम एयरपोर्ट (Sweden's Stockholm airport) पर बुधवार को इमरजेंसी लैंडिंग (Emergency Landing) करानी पड़ी। फ्लाइट में 300 यात्री सवार थे। सभी सुरक्षित बताए जा रहे हैं। इससे पहले सोमवार को न्यूयॉर्क से दिल्ली जा रहे एअर इंडिया के एक फ्लाइट को मेडिकल इमरजेंसी की वजह से लंदन में उतारना पड़ा था।

न्यूज एजेंसी एएनआई ने बताया कि फ्लाइट के इमरजेंसी लैंडिंग के दौरान बड़ी संख्या में दमकल गाड़ियों को एयरपोर्ट पर तैनात किया गया था। नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि तेल रिसाव के बाद इंजन बंद कर दिया गया और बाद में फ्लाइट को स्टॉकहोम में सुरक्षित उतर गया।

DGCA के वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि बोइंग 777-300ईआर विमान (Boeing 777-300ER aircraft) के एक इंजन से तेल रिसाव होने लगा था। अधिकारी ने कहा कि तेल रिसाव के बाद इंजन को बंद कर दिया गया। बाद में फ्लाइट को सुरक्षित रूप से स्टॉकहोम में उतार लिया गया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें