दिल्ली से मुंबई जाने वाली एयर इंडिया (Air India) की एक फ्लाइट के मंगलवार रात करीब पांच घंटे की देरी की वजह से यात्रियों और एयरलाइन स्टाफ के बीच तीखी बहस हो गई। न्यूज एजेंसी के मुताबिक, दिल्ली एयरपोर्ट पर फ्लाइट चार घंटे से ज्यादा लेट हो गई थी। ANI के मुताबिक, दिल्ली से मुंबई जाने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट को मंगलवार रात 8 बजे रवाना होना था, लेकिन शुरू में इसे बदलकर 10:40 बजे कर दिया गया और फिर इसे 11:35 बजे तक रिशेड्यूल कर दिया गया। इसके बाद फ्लाइट आखिरकार दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल 3 से लगभग 1.40 बजे उड़ान भरी।
