Get App

BharatPe के फाउंडर अब नहीं कहलाएंगे अशनीर ग्रोवर, कंपनी ने अशनीर और उनके परिवार पर लगाया फंड के गलत इस्तेमाल का आरोप

BharatPe की तरफ से जारी लेटर में कहा गया है कि अशनीर ग्रोवर के गलत कामों की वजह से अब वह BharatPe के कर्मचारी, फाउंडर या कंपनी के डायरेक्टर नहीं हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Mar 02, 2022 पर 2:13 PM
BharatPe के फाउंडर अब नहीं कहलाएंगे अशनीर ग्रोवर, कंपनी ने अशनीर और उनके परिवार पर लगाया फंड के गलत इस्तेमाल का आरोप
BharatPe ने कहा है कि वह अशनीर ग्रोवर के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेगी

BharatPe बोर्ड और अशनीर ग्रोवर की लड़ाई में ग्रोवर के इस्तीफा देने के बाद भी मामला ठंडा पड़ता नजर नहीं आ रहा है। अशनीर ग्रोवर के इस्तीफा देने के बाद अब वह BharatPe के फाउंडर नहीं कहलाएंगे। कंपनी का आरोप है कि अशनीर ग्रोवर और उनके परिवार ने फंड का गलत इस्तेमाल किया है। कंपनी के बोर्ड ने 2 मार्च को यह बयान जारी करके बताया है।

BharatPe की तरफ से जारी लेटर में कहा गया है कि अशनीर ग्रोवर के गलत कामों की वजह से अब वह BharatPe के कर्मचारी, फाउंडर या कंपनी के डायरेक्टर नहीं हैं। कंपनी ने यह भी कहा कि अशनीर ग्रोवर के खिलाफ कानूनी लड़ाई लड़ने की तैयारी है।

हालांकि कंपनी ने ये नहीं बताया कि अशनीर ग्रोवर के खिलाफ क्या एक्शन ले सकती है। लेकिन इस मामले की जानकारी रखने वाले एक सूत्र ने बताया, अशनीर ग्रोवर को जो 1.4 रिस्ट्रिक्टेड शेयर आवंटिक किए गए थे वो अब उन्हें वापस नहीं मिल पाएंगे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें