BharatPe बोर्ड और अशनीर ग्रोवर की लड़ाई में ग्रोवर के इस्तीफा देने के बाद भी मामला ठंडा पड़ता नजर नहीं आ रहा है। अशनीर ग्रोवर के इस्तीफा देने के बाद अब वह BharatPe के फाउंडर नहीं कहलाएंगे। कंपनी का आरोप है कि अशनीर ग्रोवर और उनके परिवार ने फंड का गलत इस्तेमाल किया है। कंपनी के बोर्ड ने 2 मार्च को यह बयान जारी करके बताया है।