कुख्यात माफिया अतीक अहमद (Atiq Ahmed) को एक बार फिर अहमदाबाद के साबरमती जेल से कोर्ट में पेश करने के लिए प्रयागराज लाया जा रहा है। आज किसी भी वक्त उसके प्रयागराज पहुंचने की उम्मीद है। इस सफर में अतीक के चेहरे पर खौफ दिख रहा है। वो कह रहा है कि योगी आदित्यनाथ सरकार ने उसके परिवार को मिट्टी में मिला दिया है। जेल से आते वक्त पत्रकारों से अतीक ने कहा कि उसका परिवार पूरी तरह से बर्बाद हो चुका है। उसने आगे कहा कि सरकार ने कहा था कि मिट्टी में मिला देगें तो अब हम मिट्टी में तो मिल चुके हैं। अब तो सिर्फ रगड़ा जा रहा है। अतीक के भाई अशरफ को भी बरेली जेल से प्रयागराज लाया जा रहा है