Get App

Ayodhya Traffic: सुल्तानपुर से अयोध्या जा रहे हैं तो पहले पढ़ लें ये खबर, दो दिन तक ये रूट रहेंगे डायवर्ट

Ayodhya Traffic: प्रधानमंत्री मोदी 30 दिसंबर को अयोध्या पहुंचेंगे जहां सुबह करीब 11:15 बजे वह पुनर्विकसित अयोध्या रेलवे स्टेशन का उद्घाटन करेंगे। फिर नई अमृत भारत और वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इसके अलावा वह कई अन्य रेल परियोजनाएं राष्ट्र को समर्पित करेंगे

Akhileshअपडेटेड Dec 29, 2023 पर 4:28 PM
Ayodhya Traffic: सुल्तानपुर से अयोध्या जा रहे हैं तो पहले पढ़ लें ये खबर, दो दिन तक ये रूट रहेंगे डायवर्ट
Ayodhya Traffic: श्रीराम की नगरी अयोध्या में पीएम मोदी का 30 दिसंबर को आगमन हो रहा है

PM Modi to visit Ayodhya on December 30: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों अयोध्या एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन के उद्घाटन कार्यक्रम को देखते हुए सुल्तानपुर से भगवान राम की नगरी की ओर जाने वाले रूट डायवर्ट रहेंगे। बता दें कि श्रीराम की नगरी अयोध्या में पीएम मोदी का 30 दिसंबर को आगमन हो रहा है। सुल्तानपुर SP सोमेन बर्मा ने शुक्रवार को बताया कि 30 दिसंबर को अयोध्या में प्रधानमंत्री मोदी द्वारा इंटरनेशनल एयरपोर्ट और पुनर्विकसित रेलवे स्टेशन के उद्घाटन कार्यक्रम को देखते हुए सुल्तानपुर जनपद से अयोध्या की तरफ जाने वाले सभी बड़े एवं छोटे वाहनों का रूट परिवर्तित किया जा रहा है।

बर्मा ने कहा कि हलियापुर से अयोध्या की तरफ जाने वाले सभी भारी वाहन 29 दिसंबर की रात 9 बजे से और सभी छोटे वाहन 30 दिसंबर को सुबह 8 बजे से अयोध्या की तरफ ना जाकर कूरेभार से पीढ़ी की तरफ जाएंगे। फिर सेमरी होते हुए अपने गंतव्य स्थान को प्रस्थान करेंगे। उन्होंने बताया कि इसी प्रकार कूरेभार से अयोध्या की तरफ जाने वाली सभी बड़े वाहन 29 दिसंबर की रात 9 बजे से और सभी छोटे वाहन 30 दिसंबर को सुबह 8 बजे से अयोध्या की तरफ न जाकर कूरेभार से पीढ़ी की तरफ भेजे जाएंगे जो सेमरी होते हुए अपने गंतव्य स्थान को जाएंगे।

बर्मा ने बताया कि कटका से अयोध्या की तरफ जाने वाले सभी भारी वाहन 29 दिसंबर की रात 9 बजे से और सभी छोटे वाहन 30 दिसंबर की सुबह 8 बजे से अयोध्या की तरफ न जाकर सेमरी की तरफ रवाना किए जाएंगे और फिर वे अपने गन्तव्य स्थान जाएंगे।

11 बजे अयोध्या पहुंचेंगे पीएम मोदी

सब समाचार

+ और भी पढ़ें