PM Modi to visit Ayodhya on December 30: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों अयोध्या एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन के उद्घाटन कार्यक्रम को देखते हुए सुल्तानपुर से भगवान राम की नगरी की ओर जाने वाले रूट डायवर्ट रहेंगे। बता दें कि श्रीराम की नगरी अयोध्या में पीएम मोदी का 30 दिसंबर को आगमन हो रहा है। सुल्तानपुर SP सोमेन बर्मा ने शुक्रवार को बताया कि 30 दिसंबर को अयोध्या में प्रधानमंत्री मोदी द्वारा इंटरनेशनल एयरपोर्ट और पुनर्विकसित रेलवे स्टेशन के उद्घाटन कार्यक्रम को देखते हुए सुल्तानपुर जनपद से अयोध्या की तरफ जाने वाले सभी बड़े एवं छोटे वाहनों का रूट परिवर्तित किया जा रहा है।