Get App

Seshaasai Technologies IPO आज 23 सितंबर से ओपन, एंकर इनवेस्टर्स से जुटाए ₹243 करोड़; क्या लगाना चाहिए पैसा?

Seshaasai Technologies IPO में 50 प्रतिशत हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए, 35 प्रतिशत हिस्सा रिटेल इनवेस्टर्स के लिए और 15 प्रतिशत हिस्सा नॉन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व है। शेषसाई टेक्नोलोजिज भारत में टॉप 2 पेमेंट कार्ड मैन्युफैक्चरर्स में से एक है

Edited By: Ritika Singhअपडेटेड Sep 23, 2025 पर 9:09 AM
Seshaasai Technologies IPO आज 23 सितंबर से ओपन, एंकर इनवेस्टर्स से जुटाए ₹243 करोड़; क्या लगाना चाहिए पैसा?
Seshaasai Technologies के पब्लिक इश्यू में 480 करोड़ रुपये के 1.13 करोड़ नए शेयर जारी होंगे।

Seshaasai Technologies IPO: पेमेंट सॉल्यूशंस उपलब्ध कराने वाली शेषसाई टेक्नोलोजिज का 813.07 करोड़ रुपये का पब्लिक इश्यू आज 23 सितंबर से खुल रहा है। इसमें 25 सितंबर तक पैसे लगाए जा सकेंगे। IPO की ओपनिंग से एक दिन पहले कंपनी ने एंकर इनवेस्टर्स से 243.3 करोड़ रुपये जुटाए। कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि एंकर इनवेस्टर्स को 423 रुपये प्रति शेयर के भाव पर 57,52,296 इक्विटी शेयरों का एलोकेशन फाइनल किया गया है।

एंकर बुक में निप्पॉन लाइफ इंडिया और ICICI प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड सबसे बड़े इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर रहे। दोनों ने लगभग 25-25 करोड़ रुपये में 5.91-5.91 लाख शेयर खरीदे। इसके अलावा वैल्यूक्वेस्ट इंडिया, टाटा AIA जनरल इंश्योरेंस, UTI म्यूचुअल फंड, मोतीलाल ओसवाल AMC, सुंदरम म्यूचुअल फंड, HSBC MF, DSP MF, फ्रैंकलिन इंडिया और एक्सिस मैक्स लाइफ इंश्योरेंस जैसे अन्य प्रमुख इनवेस्टर्स ने भी एंकर बुक में हिस्सा लिया।

शेषसाई टेक्नोलोजिज मुख्य रूप से बैंकिंग, फाइनेंशियल ​सर्विसेज और बीमा (BFSI) इंडस्ट्री को पेमेंट, कम्युनिकेशन और फुलफिलमेंट, और IoT (इंटरनेट ऑफ थिंग्स) सॉल्यूशंस उपलब्ध कराती है।

कितने नए शेयर और क्या है प्राइस बैंड

सब समाचार

+ और भी पढ़ें