Seshaasai Technologies IPO: पेमेंट सॉल्यूशंस उपलब्ध कराने वाली शेषसाई टेक्नोलोजिज का 813.07 करोड़ रुपये का पब्लिक इश्यू आज 23 सितंबर से खुल रहा है। इसमें 25 सितंबर तक पैसे लगाए जा सकेंगे। IPO की ओपनिंग से एक दिन पहले कंपनी ने एंकर इनवेस्टर्स से 243.3 करोड़ रुपये जुटाए। कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि एंकर इनवेस्टर्स को 423 रुपये प्रति शेयर के भाव पर 57,52,296 इक्विटी शेयरों का एलोकेशन फाइनल किया गया है।