Get App

Azamgarh Student Suicide: आज क्यों बंद हैं यूपी के सभी प्राइवेट स्कूल? आजमगढ़ की एक घटना पर पूरे राज्य में बवाल

Azamgarh Student Suicide: ‘एसोसिएशन ऑफ प्राइवेट स्कूल्स उत्तर प्रदेश’ के अध्यक्ष अतुल कुमार ने मंगलवार को बताया कि संगठन के आह्वान पर राज्य के सभी प्राइवेट स्कूल बंद रहे। उन्होंने आरोप लगाया कि आजमगढ़ की घटना की निष्पक्ष जांच कराए बगैर स्कूल की प्रिंसिपल और टीचर को गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने बताया कि संगठन के प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार शाम गृह विभाग के प्रमुख सचिव संजय प्रसाद से मुलाकात करके आजमगढ़ प्रकरण की निष्पक्ष जांच कराने के निर्देश दिए

Shubham Sharmaअपडेटेड Aug 08, 2023 पर 9:32 PM
Azamgarh Student Suicide: आज क्यों बंद हैं यूपी के सभी प्राइवेट स्कूल? आजमगढ़ की एक घटना पर पूरे राज्य में बवाल
छात्रा ने मोबाइल फोन छीने जाने पर स्कूल की छत से कूदकर आत्महत्या कर ली, जिसके बाद स्कूल की प्रिंसिपल और एक टीचर को गिरफ्तार कर लिया गया

Azamgarh Student Suicide: उत्तर प्रदेश में मंगलवार को विरोध के चलते सभी प्राइवेट स्कूल बंद (Private School Closed) हैं। मामला आजमगढ़ (Azamgarh) जिले से जुड़ा है, जहां एक छात्रा ने मोबाइल फोन छीने जाने पर स्कूल की छत से कूदकर आत्महत्या (Suicide) कर ली, जिसके बाद स्कूल की प्रिंसिपल और एक टीचर को गिरफ्तार कर लिया गया। इससे नाराज अनएडेड प्राइवेट स्कूल्स एसोसिएशन ने राज्यभर में सभी CBSE, ICSE और UP बोर्ड के प्राइवेट स्कूलों को एक दिन बंद करने का ऐलान किया था। हालांकि, सरकारी स्कूल रोज की तरह ही चल रहे हैं।

‘एसोसिएशन ऑफ प्राइवेट स्कूल्स उत्तर प्रदेश’ के अध्यक्ष अतुल कुमार ने मंगलवार को बताया कि संगठन के आह्वान पर राज्य के सभी प्राइवेट स्कूल बंद रहे। उन्होंने आरोप लगाया कि आजमगढ़ की घटना की निष्पक्ष जांच कराए बगैर स्कूल की प्रिंसिपल और टीचर को गिरफ्तार कर लिया गया।

उन्होंने बताया कि संगठन के प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार शाम गृह विभाग के प्रमुख सचिव संजय प्रसाद से मुलाकात करके आजमगढ़ प्रकरण की निष्पक्ष जांच कराने के निर्देश दिए। कुमार ने बताया कि संगठन के सभी सदस्यों के साथ विचार-विमर्श करके आगे की रणनीति तय की जाएगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें