Azamgarh Student Suicide: उत्तर प्रदेश में मंगलवार को विरोध के चलते सभी प्राइवेट स्कूल बंद (Private School Closed) हैं। मामला आजमगढ़ (Azamgarh) जिले से जुड़ा है, जहां एक छात्रा ने मोबाइल फोन छीने जाने पर स्कूल की छत से कूदकर आत्महत्या (Suicide) कर ली, जिसके बाद स्कूल की प्रिंसिपल और एक टीचर को गिरफ्तार कर लिया गया। इससे नाराज अनएडेड प्राइवेट स्कूल्स एसोसिएशन ने राज्यभर में सभी CBSE, ICSE और UP बोर्ड के प्राइवेट स्कूलों को एक दिन बंद करने का ऐलान किया था। हालांकि, सरकारी स्कूल रोज की तरह ही चल रहे हैं।