बहाइच में भड़की हिंसा की आग अब उन लोगों को भी झुलसा रही है, जो अपनी पुस्तैनी जमीन पर सालों से घर बनाकर रह रहे है। लोक निर्माण विभाग ने 23 मकानों पर बुलडोजर चलाने की तैयारी कर ली है। मकान खाली करने के लिए नोटिस जारी हो चुका है। रविवार को नोटिस में दी गई मियाद भी पूरी हो गई। हालात यह हैं कि लोगों के दिलों में दहशक है कि न जाने बुलडोजर किस वक्त आकर गरजने लगे। इस डर से लोग जितनी जल्दी हो सके मकान से अपनी गृहस्थी समेटकर निकल जाना चाहते हैं, लेकिन दूसरी ओर प्रशासन की इस कार्रवाई से रोष भी बढ़ता जा रहा है।