Get App

ओडिशा रेल हादसा: मृतकों के परिजनों को डेथ सर्टिफिकेट के लिए नहीं देना होगा डॉक्यूमेंट, 2 टोल फ्री नंबर जारी

ओडिशा सरकार ने कहा है कि बालासोर ट्रेन दुर्घटना में मारे गए लोगों के परिजनों को मृत्य प्रमाणपत्र या डेथ सर्टिफिकेट (Death Certificate) के लिए कोई डॉक्यूमेंट्स देने की जरूरत नहीं होगी। सरकार ने वह सभी मृतकों के परिजनों को डॉक्यूमेंट्स के बिना भी डेथ सर्टिफिकेट मुहैया कराएगी

Moneycontrol Newsअपडेटेड Jun 05, 2023 पर 10:48 PM
ओडिशा रेल हादसा: मृतकों के परिजनों को डेथ सर्टिफिकेट के लिए नहीं देना होगा डॉक्यूमेंट, 2 टोल फ्री नंबर जारी
ओडिशा सरकार ने हादसे में घायल या मृत लोगों की जानकारी के 2 टोल फ्री नंबर जारी किए हैं,

ओडिशा सरकार ने कहा है कि बालासोर ट्रेन दुर्घटना में मारे गए लोगों के परिजनों को मृत्य प्रमाणपत्र या डेथ सर्टिफिकेट (Death Certificate) के लिए कोई डॉक्यूमेंट्स देने की जरूरत नहीं होगी। सरकार ने वह सभी मृतकों के परिजनों को डॉक्यूमेंट्स के बिना भी डेथ सर्टिफिकेट मुहैया कराएगी। इसके अलावा ओडिशा सरकार ने ट्रेन दुर्घटना में मारे गए लोगों के शवों को अलग-अलग राज्यों में ले जाने पर आने वाले खर्च को भी खुद उठाने का फैसला किया है। ओडिशा के चीफ सेक्रेटरी पी के जेना ने बताया कि 2 जून को हुए भीषण ट्रेन दुर्घटना में कुल 275 लोगों की मौत हुई थी।

उन्होंने कहा कि बालासोर और भुवनेश्वर में इसमें से 170 शवों की पहचान की जा चुकी है। जेना ने कहा, "शोक में डूबे परिवारों की मदद के लिए मृतकों के शवों को विभिन्न राज्यों तक भेजने की नि:शुल्क व्यवस्था की जाएगी।" चीफ सेक्रेटरी ने कहा कि डेथ सर्टिफिकेट भी जल्द से जल्द प्रदान किया जाएगा और इसे मृतक के परिवारों को इलेक्ट्रॉनिक या स्पीड पोस्ट के जरिए उनके घर भेजा जाएगा।

ओडिशा सरकार ने जारी किए 2 टोल फ्री नंबर

ओडिशा सरकार ने 2 टोल फ्री नंबर भी जारी किए हैं, जिस पर फोन करते ट्रेन हादसे में मृत या घायल लोगों के बारे में जानकारी ली जा सकती है। ये टोलफ्री नंबर हैं- 18003450061 और 18003451929

सब समाचार

+ और भी पढ़ें