ओडिशा सरकार ने कहा है कि बालासोर ट्रेन दुर्घटना में मारे गए लोगों के परिजनों को मृत्य प्रमाणपत्र या डेथ सर्टिफिकेट (Death Certificate) के लिए कोई डॉक्यूमेंट्स देने की जरूरत नहीं होगी। सरकार ने वह सभी मृतकों के परिजनों को डॉक्यूमेंट्स के बिना भी डेथ सर्टिफिकेट मुहैया कराएगी। इसके अलावा ओडिशा सरकार ने ट्रेन दुर्घटना में मारे गए लोगों के शवों को अलग-अलग राज्यों में ले जाने पर आने वाले खर्च को भी खुद उठाने का फैसला किया है। ओडिशा के चीफ सेक्रेटरी पी के जेना ने बताया कि 2 जून को हुए भीषण ट्रेन दुर्घटना में कुल 275 लोगों की मौत हुई थी।