Get App

बालासोर ट्रेन हादसा : 'पानी भी दिखता है खून, भूख भी मर गई' सदमे में आए रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटे NDRF के जवान

नेशनल डिजास्टर रिस्पांस फोर्स (NDRF) के DG अतुल करवाल ने मंगलवार को बताया कि ट्रेन दुर्घटनास्थल पर बचाव अभियान (Rescue Operation) में तैनात फोर्स का एक कर्मी, जब भी कहीं पानी देखता है, तो उसे वो खून नजर आता है, जबकि एक दूसरे बचावकर्मी को अब भूख ही नहीं लग रही है। बालासोर में तीन ट्रेनों के आपस में टकराने के बाद बचाव अभियान के लिए NDRF की नौ टीम को तैनात किया गया था

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 06, 2023 पर 9:47 PM
बालासोर ट्रेन हादसा : 'पानी भी दिखता है खून, भूख भी मर गई' सदमे में आए रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटे NDRF के जवान
कोरोमंडल एक्सप्रेस, बेंगलुरु-हावड़ा एक्सप्रेस और एक मालगाड़ी के पटरी से उतने के बाद मौके पर तलाशी और बचाव अभियान में जुटे NDRF के जवान (PHOTO-PTI)

ओडिशा (Odisha) के बालासोर (Balasore) में दो जून को हुए भीषण रेल हादसे (Train Accident) ने न केवल अपनों को खोने वालों और इसमें घायल हुए लोगों को कभी न भरने वाले घाव दिए हैं, बल्कि NDRF के बचावकर्मियों पर मानसिक रूप से भी इस घटना जबरदस्त असर पड़ा है। नेशनल डिजास्टर रिस्पांस फोर्स (NDRF) के DG अतुल करवाल ने मंगलवार को बताया कि ट्रेन दुर्घटनास्थल पर बचाव अभियान (Rescue Operation) में तैनात फोर्स का एक कर्मी, जब भी कहीं पानी देखता है, तो उसे वो खून नजर आता है, जबकि एक दूसरे बचावकर्मी को अब भूख ही नहीं लग रही है।

बालासोर में तीन ट्रेनों के आपस में टकराने के बाद बचाव अभियान के लिए एनडीआरएफ के नौ दलों को तैनात किया गया था। भारत के सबसे भीषण रेल हादसों में से एक इस दुर्घटना में करीब 288 लोगों की मौत हो गयी और 900 से ज्यादा लोग घायल हो गए। बचाव अभियान खत्म होने और पटरियों की मरम्मत के बाद इस रूट पर ट्रेनों की आवाजाही शुरू कर दी गई है, लेकिन कई पीड़ितों का दावा है कि उनके अपनों का पता नहीं चल पा रहा है।

आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, बल ने 44 पीड़ितों को बचाया और घटनास्थल से 121 शव बरामद किए।

न्यूज एजेंसी PTI के मुताबिक, करवाल ने कहा, "मैं बालासोर ट्रेन हादसे के बाद बचाव अभियान में शामिल अपने कर्मियों से मिला... एक कर्मी ने मुझे बताया कि वह जब भी पानी देखता है, तो उसे वो खून की तरह लगता है। एक और बचावकर्मी ने बताया कि इस बचाव अभियान के बाद उसे भूख लगना बंद हो गयी है।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें