Bengaluru Rain Alert: बेंगलुरु ट्रैफिक पुलिस ने आउटर रिंग रोड (ORR) के किनारे स्थित कंपनियों को आज यानी बुधवार (14 अगस्त) को घर से काम करने (WFH) की सलाह दी है। बेंगलुरु ट्रैफिक ने 'वर्क फ्रॉम होम' की एडवाइजरी लंबे वीकेंड और भारी बारिश की आशंका के बीच जारी की है। ट्रैफिक पुलिस ने मंगलवार (13 अगस्त) को आउटर रिंग रोड कंपनी एसोसिएशन (ORRCA) से आग्रह किया कि वह बुधवार (14 अगस्त) को कर्मचारियों से 'वर्क फ्रॉम होम' के लिए कहें, क्योंकि शहर में भारी बारिश की आशंका है। पुलिस ने आगामी लंबे वीकेंड के कारण भारी ट्रैफिक जाम की भी आशंका जताई है, क्योंकि कई लोग शहर छोड़ सकते हैं।