BHARAT MOBILITY EXPO : आज सबका फोकस देश के सबसे बडे़ गाड़ियों के मेले भारत मोबिलिटी एक्सपो 2025 (BHARAT MOBILITY EXPO 2025) पर है। आइए देखते हैं देश के इस सबसे बड़े गाड़ियों के मेले से क्या उम्मीदें हैं। 17 से 22 जनवरी के बीच चलेगा गाड़ियों का यह मेला। भारत मंडपम,प्रगति मैदान,दिल्ली में ये मेला लगेगा। देश के इस सबसे बड़े एक्सपो में 1500 एक्जीबिटर्स (exhibitors) और 34 कंपनियां जुटेंगी। 19 जनवरी से आम लोग एक्सपो का मजा ले पाएंगे।
