सरकार टेलीकॉम इक्विपमेंट बनाने वाली कंपनियों पर मेहरबान होती हुई दिखाई दे रही है। टेलीकॉम इक्विपमेंट बनाने वाली कंपनियों को सरकार की तरफ से बड़ी राहत मिल गई है। सरकार ने ये राहत 5G और 6G इक्विपमेंट टेस्टिंग को लेकर दी है। इससे कंपनियां अब आसानी से 5G और 6G उपकरणों का टेस्ट कर पाएंगी। सरकार ने इसके लिए स्पेक्ट्रम रेगुलेटरी सैंडबॉक्स को नोटिफाई कर दिया है। सरकार के इस कदम से इक्विपमेंट टेस्ट करने के लिए अब सरकारी मंजूरी जरूरी नहीं होगी। लिहाजा कंपनियां किसी भी स्पेक्ट्रम बैंड का इस्तेमाल कर सकेंगी।