हैदराबाद मुख्यालय वाली फार्मा कंपनी बायोलॉजिकल ई लिमिटेड (Biological E Ltd) ने सोमवार को बताया कि उसकी कोरोना वैक्सीन "कोर्बेवैक्स (Corbevax)" को 12 से 18 वर्ष के बच्चों को लगाने के लिए भारत सरकार से इमरजेंसी यूज की मंजूरी मिल गई है। ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) ने कोर्बेवैक्स (Corbevax) टीके को आपात इस्तेमाल की मंजूरी दी है।