Get App

बायोलॉजिकल ई के 'Corbevax' टीके को इमरजेंसी मंजूरी, अब 12-18 साल के बच्चों को भी लगेगी वैक्सीन

बायोलॉजिकल ई लिमिटेड की बनाई कोविड वैक्सीन "कोर्बेवैक्स (Corbevax)" को 12 से 18 वर्ष के बच्चों को लगाने के लिए इमरजेंसी यूज की मंजूरी मिल गई है

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 21, 2022 पर 8:31 PM
बायोलॉजिकल ई के 'Corbevax' टीके को इमरजेंसी मंजूरी, अब 12-18 साल के बच्चों को भी लगेगी वैक्सीन
कोर्बेवैक्स टीके को 12 से 18 वर्ष के बच्चों को लगाने के लिए मिली इमरजेंसी मंजूरी

हैदराबाद मुख्यालय वाली फार्मा कंपनी बायोलॉजिकल ई लिमिटेड (Biological E Ltd) ने सोमवार को बताया कि उसकी कोरोना वैक्सीन "कोर्बेवैक्स (Corbevax)" को 12 से 18 वर्ष के बच्चों को लगाने के लिए भारत सरकार से इमरजेंसी यूज की मंजूरी मिल गई है। ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) ने कोर्बेवैक्स (Corbevax) टीके को आपात इस्तेमाल की मंजूरी दी है।

बायोलोजिकल ई लिमिटेड ने सोमवार को बताया कि DCGI ने उसके प्रोटीन आधारित कोविड टीके Corbevax को कोरोना वायरस से बचाव के लिए इमरजेंसी यूज की मंजूरी दे दी है। कोर्बेवेक्स टीके को 18 साल से अधिक आयु वाले लोगों को लगाने के लिए DCGI से पहले ही मंजूरी मिल चुकी है।

यह भारत में ही बनी तीसरी कोविड वैक्सीन है, जिसे इमरजेंसी मंजूरी मिली है। भारत में अभी तक सिर्फ 15 साल से अधिक उम्र के लोगों को ही वैक्सीन लगवाने की इजाजत है। भारत सरकार के एक आंकड़े के मुताबिक, 15 से 17 वर्ष के आयु समूह वाले करीब 7.6 करोड़ लोगों को अभी तक कोविड वैक्सीन लगाई जा चुकी है। इनमें से अधिकतर को भारत में ही बना टीका 'कोवैक्सीन' लगा है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें