Get App

बीरभूम हिंसा पर बोले PM मोदी- 'उम्मीद करता हूं कि पश्चिम बंगाल सरकार दोषियों को जरूर दिलाएगी सजा'

PM मोदी ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि पश्चिम बंगाल की सरकार बीरभूम हिंसा मामले में अपराधियों को जरूर सजा दिलवाएगी

MoneyControl Newsअपडेटेड Mar 23, 2022 पर 10:24 PM
बीरभूम हिंसा पर बोले PM मोदी- 'उम्मीद करता हूं कि पश्चिम बंगाल सरकार दोषियों को जरूर दिलाएगी सजा'
PM मोदी ने बीरभूम में हुई हिंसक वारदात पर दुख जताया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने बुधवार को कहा कि उन्हें उम्मीद है कि पश्चिम बंगाल की सरकार बीरभूम में 8 लोगों को जिंदा जलाकर मार डालने (Birbhum killings) के मामले में अपराधियों को जरूर सजा दिलवाएगी। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि इस मामले में राज्य सरकार को जो भी मदद चाहिए, केंद्र सरकार उसे मुहैया कराएगी।

बीरभूम जिले के रामपुरहट कस्बे के बोगतुई गांव में मंगलवार को कथित तौर पर कुछ मकानों में आग लगा दी गई, जिसमें आठ लोगों की जल कर मौत हो गई।

PM मोदी ने कहा, "मैं पश्चिम बंगाल के बीरभूम में हुई हिंसक वारदात पर दुख व्यक्त करता हूं, अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं। मैं आशा करता हूं कि राज्य सरकार, बंगाल की महान धरती पर ऐसा जघन्य पाप करने वालों को ज़रूर सजा दिलवाएगी।"

उन्होंने कहा, "मैं बंगाल के लोगों से भी आग्रह करूंगा कि ऐसी वारदात को अंजाम देने वालों को, ऐसे अपराधियों का हौसला बढ़ाने वालों को कभी माफ न करें।" मोदी ने आगे कहा, "केंद्र सरकार की तरफ से मैं राज्य को इस बात के लिए आश्वस्त करता हूं कि अपराधियों को जल्द से जल्द सजा दिलवाने में जो भी मदद वो चाहेगी, उसे मुहैया कराई जाएगी।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें