BRICS Summit 2023: दक्षिण अफ्रीका के जोहान्सबर्ग शहर में 15वें BRICS सम्मेलन का आयोजन चल रहा है। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल हुए हैं। ब्रिक्स शिखर सम्मेलन को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कई प्रस्ताव दिए हैं। उन्होंने कहा कि हमारे करीबी सहयोग को और व्यापक बनाने के लिए ये सुझाव कारगर हो सकते हैं। इस बीच ग्रुप फोटो के पहले मंच पर पी एम मोदी को देश का तिरंगा झंडा गिरा हुआ दिखा। जिसे पीएम मोदी ने सम्मान पूर्वक उठाकर उसे अपनी जेब में रख लिया।
