Kedarnath dham : 4081 करोड़ रुपए के केदारनाथ रोपवे प्रोजेक्ट को आज कैबिनेट से मंजूरी मिल गई है। इसके साथ ही पशुधन स्वास्थ्य प्रोग्राम को भी हरी झंडी मिल गई है। इस मंजूरी के साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट्स में से एक केदारनाथ रोपवे परियोजना के जल्द शुरू करने कवायद और तेज हो गई है। इस प्रोजेक्टकी कुल लागत 4081.28 करोड़ रुपये है। यह रोपवे प्रोजेक्ट सोन प्रयाग के केदारनाथ तक 12.9 किमी लंबी है। इस रोपवे के जरिए प्रति घंटा हर दिशा में 1800 लोगों का आवागमन संभव होगा। इसके तैयार होने से गौरीकुंड से केदारनाथ तक की 16 किमी की चढ़ाई बस 30 मिनट में ही तय जा सकेगी। इसके जरिए हर दिन 18000 लोग आवागमन कर सकेंगे।