Get App

PM मोदी ने किया मंत्रियों के विभागों का ऐलान, जानें किस नेता को मिला कौन सा मंत्रालय

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कैबिनेट में विभागों के बंटवारे का ऐलान हो गया है। अमित शाह को फिर से गृह मंत्री बनाया गया है। राजनाथ सिंह को इस बार भी रक्षा मंत्रालय की जिम्मेदारी सौंपी गई है, जबकि एस. जयशंकर विदेश पिछली बार की तरह ही विदेश मंत्री बनाए गए हैं। अश्विनी वैष्णव के पास भी पिछले कार्यकाल की तरह ही रेल मंत्रालय की जिम्मेदारी होगी। हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को पावर, हाउसिंग और शहरी मंत्रालय का प्रभार दिया गया है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 11, 2024 पर 12:08 AM
PM मोदी ने किया मंत्रियों के विभागों का ऐलान, जानें किस नेता को मिला कौन सा मंत्रालय
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कैबिनेट में विभागों के बंटवारे का ऐलान हो गया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कैबिनेट में विभागों के बंटवारे का ऐलान हो गया है। अमित शाह को फिर से गृह मंत्री बनाया गया है। राजनाथ सिंह को इस बार भी रक्षा मंत्रालय की जिम्मेदारी सौंपी गई है, जबकि एस. जयशंकर विदेश पिछली बार की तरह ही विदेश मंत्री बनाए गए हैं। अश्विनी वैष्णव के पास भी पिछले कार्यकाल की तरह ही रेल मंत्रालय की जिम्मेदारी होगी।

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को पावर, हाउसिंग और शहरी मंत्रालय का प्रभार दिया गया है। नितिन गडकरी को रोड ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर बनाया गया है। उन्हें अजय टम्टा और हर्ष मल्होत्रा के तौर पर दो राज्य मंत्री भी दिए गए हैं। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को कृषि मंत्रालय दिया गया है।

ज्योतिरादित्य सिंधिया को टेलीकॉम मिनिस्ट्री

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा को स्वास्थ्य मंत्रालय सौंपा गया है। हरदीप सिंह पुरी भी पहले की तरह ही पेट्रोलियम मंत्रालय का कामकाज संभालते रहेंगे। गजेंद्र सिंह शेखावत को संस्कृति और पर्यटन मंत्री बनाया गया है। प्रह्रलाद जोशी को खाद्य आपूर्ति मंत्रालय का प्रभार सौंपा गया है। जेडी(एस) नेता एचडी कुमार स्वामी को स्टील मंत्री बनाया गया और राम मोहन नायडू को नागरिक उड्डयन मंत्री की जिम्मेदारी दी गई है। ज्योतिरादित्य सिंधिया के पास टेलीकॉम मंत्रालय रहेगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें