Get App

दिल्ली-NCR में यहां खरीदे सस्ता फर्नीचर, अपनी पंसद से बनवाने का भी है ऑप्शन, आधी कीमत में मिलेगा सब

Furniture Market: घर का फर्नीचर सजाने से ज्यादा कंफर्ट का काम करता है। किसी भी घर का फर्नीचर उसमें रहने वाले लोगों के बारे में बताता है। ज्यादातर लोग घर के लिए ऐसा फर्नीचर चाहते हैं जो सस्ता होने के साथ टिकाऊ भी हो, जो सालों साल चल सके

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 11, 2023 पर 4:35 PM
दिल्ली-NCR में यहां खरीदे सस्ता फर्नीचर, अपनी पंसद से बनवाने का भी है ऑप्शन, आधी कीमत में मिलेगा सब
खास बात ये भी है कि इन मार्केट में अपनी पसंद से फर्नीचर बनवा भी सकते हैं।

Furniture Market: घर का फर्नीचर सजाने से ज्यादा कंफर्ट का काम करता है। किसी भी घर का फर्नीचर उसमें रहने वाले लोगों के बारे में बताता है। ज्यादातर लोग घर के लिए ऐसा फर्नीचर चाहते हैं जो सस्ता होने के साथ टिकाऊ भी हो, जो सालों साल चल सके। अगर आप भी घर के लिए खूबसूरत फर्नीचर खरीदने या बनवाने के लिए मार्केट तलाश रहे हैं, तो दिल्ली की ये मार्केट आपकी मदद कर सकती है। दिल्ली-एनसीआर में कई ऐसी मार्केट हैं जहां आप घर के लिए सही दाम में टिकाऊ फर्नीचर खरीद सकते हैं। खास बात ये भी है कि इन मार्केट में अपनी पसंद से फर्नीचर बनवा भी सकते हैं।

कीर्ति नगर मार्केट, दिल्ली

कीर्ति नगर मार्केट दिल्ली का सबसे बड़ा फर्नीचर मार्केट है। यहां 2,000 से अधिक फर्नीचर दुकानें हैं। यहां आपको घर के किसी भी कमरे के लिए फर्नीचर से लेकर घर और ऑफिस के लिए फर्नीचर आसानी से मिल जाएगा। यहां कमरों के लिए डिजाइनर बेड, छोटे-बड़े सोफे, पढ़ने के लिए टेबल-चेयर, डाइनिंग टेबल, साइड टेबल, एंटरटेनमेंट यूनिट सब मिल जाएगा। यहां फर्नीचर मैन्युफेक्चर ज्यादा है जिसके कारण यहां महंगा फर्नीचर भी रिटेल मार्केट की तुलना में 30 से 40 फीसदी कम दाम में मिल जाएगा। यहां

कैसे जाएं – यहां आप मेट्रो से जा सकते हैं। आप कीर्ति नगर मेट्रो स्टेशन से रिक्शा या ऑटो कर सकते हैं। इस मार्केट में जाने के लिए आप अपनी गाड़ी भी लेकर जा सकते हैं। यहां आप अपनी पसंद का फर्नीचर ऑर्डर देकर भी बनवा सकते हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें