Furniture Market: घर का फर्नीचर सजाने से ज्यादा कंफर्ट का काम करता है। किसी भी घर का फर्नीचर उसमें रहने वाले लोगों के बारे में बताता है। ज्यादातर लोग घर के लिए ऐसा फर्नीचर चाहते हैं जो सस्ता होने के साथ टिकाऊ भी हो, जो सालों साल चल सके। अगर आप भी घर के लिए खूबसूरत फर्नीचर खरीदने या बनवाने के लिए मार्केट तलाश रहे हैं, तो दिल्ली की ये मार्केट आपकी मदद कर सकती है। दिल्ली-एनसीआर में कई ऐसी मार्केट हैं जहां आप घर के लिए सही दाम में टिकाऊ फर्नीचर खरीद सकते हैं। खास बात ये भी है कि इन मार्केट में अपनी पसंद से फर्नीचर बनवा भी सकते हैं।