छत्तीसगढ़ के अबूझमाड़ क्षेत्र में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ हो गई है। इस मुठभेड़ में 4 नक्सली ढेर हो गए हैं। वहीं एक पुलिस का जवान शहीद हो गया है। मारे गए नक्सलियों के शव बरामद कर लिए गए हैं। इस मुठभेड़ में सुरक्षा बलों को AK-47, SLR और अन्य हथियार भी बरामद हुए हैं। मुठभेड़ में दंतेवाड़ा डीआरजी के हेड कांस्टेबल सन्नू करम शहीद हो गए हैं। फिलहाल, मुठभेड़ जारी है और क्षेत्र में DRG (District Reserve Guard) और STF (Special Task Force) के जवानों की तैनाती की गई है। इस ऑपरेशन में 4 जिलों के सुरक्षाबल शामिल हैं।
