Chhattisgarh Encounter And Who Was Chalapati : रामचंद्र रेड्डी, अप्पाराव और रामू जैसे कई उपनामों से जाने जाने वाले नक्सली चलपति को सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में मार गिराया है। बीते मंगलवार को ओडिशा और छत्तीसगढ़ के गरियाबंद में सुरक्षाबलों के एक साथ किए गए ऑपरेशन में 1 करोड़ रुपये का इनाम रखने वाला नक्सली जयाराम उर्फ चलपति मारा गया। चलपति ओडिशा और आंध्र प्रदेश में नक्सलियों का नेता था। उसे नक्सल आंदोलन में तकनीक प्रेमी के रूप में जाना जाता था।