Get App

Chhattisgarh Encounter : पत्नी के साथ सेल्फी बना 'काल', जानिए कैसे 1 करोड़ के इनामी नक्सली पर भारी पड़ी एक तस्वीर

60 साल का चलपति, आंध्र प्रदेश के चित्तूर के मदनपल्ले का रहने वाला था। उसने कक्षा 10 तक पढ़ाई की थी। अपनी मामूली पढ़ाई लिखाई के बावजूद, वो माओवादी रैंकों में प्रमुखता से उभरा और संगठन के अंदर शीर्ष फैसले लेने वाली संस्था सेंट्रल कमेटी मेंबर (CCM) के कैडर बन गया

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 22, 2025 पर 3:47 PM
Chhattisgarh Encounter : पत्नी के साथ सेल्फी बना 'काल', जानिए कैसे 1 करोड़ के इनामी नक्सली पर भारी पड़ी एक तस्वीर
Chhattisgarh Encounter : पत्नी के साथ सेल्फी बना 'काल'

Chhattisgarh Encounter And Who Was Chalapati : रामचंद्र रेड्डी, अप्पाराव और रामू जैसे कई उपनामों से जाने जाने वाले नक्सली चलपति को सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में मार गिराया है। बीते मंगलवार को ओडिशा और छत्तीसगढ़ के गरियाबंद में सुरक्षाबलों के एक साथ किए गए ऑपरेशन में 1 करोड़ रुपये का इनाम रखने वाला नक्सली जयाराम उर्फ चलपति मारा गया। चलपति ओडिशा और आंध्र प्रदेश में नक्सलियों का नेता था। उसे नक्सल आंदोलन में तकनीक प्रेमी के रूप में जाना जाता था।

कौन था चलपति

60 वर्षीय चलपति छत्तीसगढ़ के बस्तर क्षेत्र में माओवादी गतिविधियों में मास्टमांइड में से एक था। अपने पिछले ठिकानों पर बढ़ते मुठभेड़ अभियानों से बचने के लिए वे हाल ही में ओडिशा बॉर्डर में पनाह ली थी। चलपति मूल रूप से चित्तूर, आंध्र प्रदेश के मदनपल्ले के रहने वाले था और 10वीं तक की पढ़ाई पूरी की थी। इतनी कम शिक्षा के बावजूद भी वो माओवादी आंदोलन में आगे बढ़ा और संगठन के भीतर एक शीर्ष निर्णय लेने वाली संस्था, केंद्रीय समिति सदस्य (CCM) में एक कैडर बन गया। उनसे कई संवेदनशील प्लान को अंजाम तक पहुंचाया था, इसके कारण ही इसके सिर पर सरकार ने एक करोड़ का इनाम रखा था। चलपति, घने जंगलों में ही रहता और उसकी सुरक्षा में 8 से 10 नीजी गार्ड तैनात रहते।

कई हाई-प्रोफाइल हमलों को दिया अंजाम

सब समाचार

+ और भी पढ़ें