Voda Idea News: वित्तीय दिक्कतों से जूझ रही वोडाफोन आइडिया ने स्टारलिंक और वनवेब जैसी सैटेलाइट कम्यूनिकेशंस कंपनियों से बातचीत शुरू कर दिया है। यह बातचीत ऐसी जगहों पर टेलीकॉम सर्विसेज देने के लिए हो रही है, जहां टेलीकॉम इंफ्रा लगाना और फाइबर बिछाना आसान नहीं है। मनीकंट्रोल से बातचीत में कंपनी के चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर (CTO) जगबीर सिंह ने कहा कि सिर्फ स्टारलिंक ही नहीं, बल्कि दो-तीन और भी सैटकॉम प्लेयर्स से बातचीत हो रही है। अब आगे क्या होगा, यह कंपनी की रणनीति के हिसाब से तय होगा।