G-20 Summit: चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग (Xi Jinping Not Attend G20 Summit) इस सप्ताह भारत में होने वाले G-20 शिखर सम्मेलन में शामिल नहीं होंगे। चीनी प्रधानमंत्री ली कियांग (Chinese PM Li Qiang) G-20 शिखर सम्मेलन में चीन का प्रतिनिधित्व करेंगे। चीन के विदेश मंत्रालय ने सोमवार को यह जानकारी दी। चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता माओ निंग ने एक संक्षिप्त बयान में कहा कि भारत सरकार के निमंत्रण पर प्रधानमंत्री ली कियांग 9 और 10 सितंबर को भारत की राजधानी नई दिल्ली में आयोजित होने वाले 18वें G-20 शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे।