Get App

घरवालों की मर्जी के खिलाफ शादी करने पर हर साल सैकड़ों लोगों की होती है हत्या: ऑनर किलिंग पर CJI चंद्रचूड़ का बड़ा बयान

ऑनर किलिंग पर CJI ने कहा कि प्यार करने या अपने परिवार की इच्छा के खिलाफ जाकर दूसरी जाति में शादी करने पर हर साल सैकड़ों लोग मार दिए जाते हैं

Translated By: Akhileshअपडेटेड Dec 18, 2022 पर 2:23 PM
घरवालों की मर्जी के खिलाफ शादी करने पर हर साल सैकड़ों लोगों की होती है हत्या: ऑनर किलिंग पर CJI चंद्रचूड़ का बड़ा बयान
CJI ने कहा कि नैतिकता अक्सर प्रभावशाली समूहों द्वारा तय की जाती है

चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया (CJI) धनंजय वाई चंद्रचूड़ चंद्रचूड़ (CJI Dhananjaya Y Chandrachud) ने शनिवार को ऑनर किलिंग (Honor killing) पर गहरी चिंता जाहिर करते हुए कहा कि प्यार करने या अपने परिवार की इच्छा के खिलाफ जाकर दूसरी जाति में शादी करने पर हर साल सैकड़ों लोग मार दिए जाते हैं। उन्होंने कानून, नैतिकता और समूह अधिकारों के बीच मुंबई में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि हर साल सैकड़ों युवा प्यार में पड़ने या अपनी जाति के बाहर शादी करने या (Marrying Outside Their Caste) अपने परिवार की इच्छा के विरुद्ध जाने पर मारे जाते हैं।

CJI चंद्रचूड़ ने ऑनर किलिंग के नाम पर हो रही हत्याओं पर कहा कि नैतिकता एक तरल अवधारणा है जो एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में भिन्न होती है। CJI ने टाइम मैगजीन में प्रकाशित यूपी की 1991 में हुई ऑनर किलिंग की घटना का जिक्र करते हुए यह बयान दिया। उन्होंने मैगजीन में प्रकाशित जिस आर्टिकल का हवाला दिया उसमें बताया गया था कि कैसे 1991 में उत्तर प्रदेश में एक 15 वर्षीय लड़की को उसके माता-पिता ने मार डाला था।

CJI मुंबई में बॉम्बे बार एसोसिएशन द्वारा आयोजित कानून और नैतिकता पर अशोक देसाई मेमोरियल व्याख्यान दे रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि आर्टिकल में कहा गया है कि ग्रामीणों ने अपराध स्वीकार कर लिया है। उनके कार्य स्वीकार्य और न्यायसंगत थे (उनके लिए) क्योंकि उन्होंने उस समाज के आचार संहिता का अनुपालन किया जिसमें वे रहते थे। हालांकि क्या यह तर्कसंगत लोगों द्वारा आचार संहिता है जिसे आगे रखा गया होगा? प्यार में पड़ने या अपनी जाति के बाहर शादी करने या अपने परिवार की इच्छा के विरुद्ध शादी करने के लिए हर साल कई लोग मारे जाते हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें