चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया (CJI) धनंजय वाई चंद्रचूड़ चंद्रचूड़ (CJI Dhananjaya Y Chandrachud) ने शनिवार को ऑनर किलिंग (Honor killing) पर गहरी चिंता जाहिर करते हुए कहा कि प्यार करने या अपने परिवार की इच्छा के खिलाफ जाकर दूसरी जाति में शादी करने पर हर साल सैकड़ों लोग मार दिए जाते हैं। उन्होंने कानून, नैतिकता और समूह अधिकारों के बीच मुंबई में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि हर साल सैकड़ों युवा प्यार में पड़ने या अपनी जाति के बाहर शादी करने या (Marrying Outside Their Caste) अपने परिवार की इच्छा के विरुद्ध जाने पर मारे जाते हैं।