Get App

2024 के चुनाव में आधी सीटों पर 50 वर्ष से कम उम्र के उम्मीदवारों को टिकट, कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए मल्लिकार्जुन खड़गे का बड़ा वादा

Congress President Election: वरिष्ठ कांग्रेस नेता वे कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष पद के लिए हो रहे चुनाव में युवाओं के मद्देनजर बड़ा वादा किया है

Curated By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Oct 09, 2022 पर 2:48 PM
2024 के चुनाव में आधी सीटों पर 50 वर्ष से कम उम्र के उम्मीदवारों को टिकट, कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए मल्लिकार्जुन खड़गे का बड़ा वादा
देश की सबसे पुरानी राजनीतिक पार्टी कांग्रेस में अध्यक्ष पद के लिए चुनाव हो रहे हैं। इस पद के लिए वरिष्ठ कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) ने दावेदारी पेश की है

Congress President Election: वरिष्ठ कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष पद के लिए हो रहे चुनाव में युवाओं के मद्देनजर बड़ा वादा किया है। उन्होंने वादा किया है कि अगर वह पार्टी के अध्यक्ष बनते हैं तो आधे पदों की जिम्मेदारी 50 साल से कम उम्र के लोगों को दी जाएगी। इसके अलावा आगामी लोकसभा चुनाव में आधी सीटों पर 50 वर्ष से कम उम्र के लोगें को टिकट दिया जाएगा।

देश की सबसे पुरानी राजनीतिक पार्टी कांग्रेस में अध्यक्ष पद के लिए चुनाव हो रहे हैं। इस पद के लिए वरिष्ठ कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) ने दावेदारी पेश की है और इसी कड़ी में शनिवार 8 अक्टूबर को हैदराबाद और विजयवाड़ा का दौरा किया। वहां उन्होंने प्रदेश कांग्रेस कमेटी और पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात की।

Share Market News: पिछले कारोबारी सप्ताह इन 10 शेयरों में सबसे अधिक हलचल, ये स्टॉक्स 10% से अधिक हुए मजबूत

उदयपुर घोषणापत्र में किया गया था वादा

सब समाचार

+ और भी पढ़ें