Get App

फिर से बढ़ रहे कोरोना के मामले, जानिए आपके लिए कितना है खतरा

आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, देश में ऐसे 17 जिले हैं जिनमें कोविड पॉजिटिविटी रेट (Positivity Rate) 10 फीसदी से ज्यादा हो गई है। इनमें सात केरल में और 5 मिजोरम में है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 11, 2022 पर 6:10 PM
फिर से बढ़ रहे कोरोना के मामले, जानिए आपके लिए कितना है खतरा
पिछले कुछ दिनों में एक खास बात यह देखी गई है कि संक्रमण बड़े शहरों और ज्यादा घनत्व वाले शहरों तक सीमित है।

पिछले कई महीनों से स्थिर रहने के बाद एक बार फिर से कोरोना (Corona) के मामले बढ़ रहे हैं। पिछले दो-तीन हफ्तों में रोजाना आने वाले नए मामलों में उछाल है। इसे लेकर लोगों के मन में तरह-तरह के सवाल हैं। कुछ लोग डरे हुए हैं तो कुछ का मानना है कि यह सिर्फ कुछ राज्यों तक सीमित रहेगा। आइए हम आपको बताते हैं क्या है हकीकत।

AIIMS के डायरेक्टर डॉ. रणदीप गुलेरिया ने कहा है कि कोरोना से बचाव के उपायों का लोग पालन नहीं कर रहे हैं। इसके अलावाल लोग बूस्डर डोज को जरूरी नहीं मान रहे हैं। संभवत: इन वजहों से नए मामलों में उछाल आ रहा है। हालांकि, इससे घबराने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि लोगों को डरने की जरूरत नहीं है, क्योंकि अब भी गंभीर मामलों की संख्या बहुत कम है।

यह भी पढ़ें : महंगाई ने बढ़ाई बाजार की चिंता, इसके बावजूद इन 28 शेयरों में 10-39% तक उछाल

आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, देश में ऐसे 17 जिले हैं जिनमें कोविड पॉजिटिविटी रेट (Positivity Rate) 10 फीसदी से ज्यादा हो गई है। इनमें सात केरल में और 5 मिजोरम में है। 24 जिले ऐसे हैं, जिनमें वीकली पॉजिटिविटी रेट 5 से 10 फीसदी के बीच है। इनमें सात जिले करेल के हैं, जबिक महाराष्ट्र और मिजोरम में 5-5 जिले हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें