Coronavirus: कोरोना वायरस महामारी को ढाई साल से ज्यादा हो गए है। इस महामारी का सफर अभी तक जारी है। अब इसके नए वेरिएंट ने भारत की चिंता बढ़ा दी है। ओमीक्रोन के अब तक कई वेरिएंट सामने आ चुके हैं। देश में ओमीक्रोन के नए सब वेरिएंट्स BA 5.17 और BF.7 सामने आए हैं। यह वायरस काफी तेजी से फैलता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारत में BF.7 सब-वेरिएंट के पहले मामले के बारे में गुजरात बायोटेक्नोलॉजी रिसर्च सेंटर ने पता लगाया गया है।